कोटद्वार-पौड़ी

तहसील दिवस में छाए पानी व सड़क के मुद्दे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

सतपुली के तहसील दिवस में नौ शिकायतों में से केवल तीन का हुआ निस्तारण
तहसील दिवस से गायब अधिकारियों से एडीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली। सतपुली में आयोजित तहसील दिवस में जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दे छाए रहे। ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी विभिन्न समस्याएं रखते हुए उनके निराकरण की मांग की। तहसील दिवस में उठी नौ समस्याओं में से केवल तीन का ही मौके पर निराकरण हो पाया। वहीं, एडीएम ईला गिरी ने तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
मंगलवार को सतपुली तहसील में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। ग्रामीण रविंद्र ने बताया कि उनके नौगांव सिमराली में पिछले कई वर्षों से पेयजल समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर जंगलों में भटकना पड़ रहा है। ऐसे में हर समय जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहता है। पूर्व में कई बार समस्या उठाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। चामासू निवासी रामचंद्र चिरंजीव नोगाई ने पीएमजीएसवाई के तहत बन रही सिमराली चमासू मोटर मार्ग के जांच की मांग उठाई। आलम सिंह ने पोस्ट ऑफिस में खाते में गड़बड़ी की बात कही। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने सतपुली डाक विभाग तहसील परिसर में आधार केंद्र शुरू करने की मांग उठाई। कहा कि क्षेत्र में आधार केंद्र की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार ग्रामीणों को इसके लिए कोटद्वार की दौड़ लगानी पड़ती है। पूर्व में शिकातय के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों के हित को देखते हुए जल्द डाकघर में आधार केंद्र खोला जाना चाहिए। वहीं, तहसील दिवस में कुल नौ शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें एडीएम पौड़ी इला गिरी द्वारा तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया और अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। स्थानीय ग्रामीण आलम सिंह का कहना है कि सूचना न मिलने पर तहसील दिवस का प्रचार-प्रसार नहीं हुआ जिस कारण ग्रामीण तहसील दिवस में नहीं पहुंचे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, प्रभारी तहसीलदार सुधा डोभाल, विद्युत विभाग सतपुली एसडीओ मुकेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी केएस नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह बछवान, डीसी जोशी डीएफओ, वीडियो त्रिभुवन भारती जयहरीखाल, वीडियो एकेश्वर सुमनलता, डॉ अश्विनी कुमार, जगदीश सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!