जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एक ही परिसर में जूनियर और हाईस्कूल की कक्षाएं अब संयुक्त रूप से संचालित होंगी। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अभी जूनियर और हाई स्कूल की कक्षाएं एक परिसर में होने के बाद भी अलग-अलग संचालित की जा रही हैं।
पौड़ी के मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़ ने इस संबंध में सभी बीईओ को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा गया है कि यह देखा जा रहा है कि जूनियर स्तर के स्कूल के हाईस्कूल के तौर पर उच्चीकरण होने के बाद भी हाईस्कूल की कक्षाएं जिसमें कक्षा 9 और 10 शामिल है अलग चल रही है। जबकि कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक कक्षाएं अलग चल रही है। जबकि दोनों ही स्कूलें एक ही परिसर में है।