कम्युनिटी बास्केट में ज्योति रौतेला ने दिये पीपीई किट, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस की कम्युनिटी बास्केट जरूरतमंदों के लिए सहारा बनी हुई हैं। वहीं स्थानीय निवासी भी कम्युनिटी बास्केट में मदद सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। मिशन हौसला के तहत लैंसडौन कोतवाली में संचालित हो रही कम्युनिटी बास्केट में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ज्योति रौतेला ने पीपीई किट, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, मास्क, स्ट्रीमर, डिजिटल थर्मामीटर दिये है।
मिशन हौसला के तहत पौड़ी एसएसपी पी रेण्ुाका देवी के निर्देश पर कम्युनिटी बास्केट बनाई गई हैं। जिसमें स्थानीय निवासी मदद सामग्री जैसे राशन व सब्जी आदि उपलब्ध करा रहे हैं। पुलिसकर्मी गांव-गांव जाकर वास्तविक रूप से जरूरतमंदों को यह सामग्री उपलब्ध करा रहे हैंं। मंगलवार को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ज्योति रौतेला ने लैंसडौन कोतवाली में 10 पीपीई किट, 50 छोटे सैनेटाइजर, एक पांच लीटर का डिब्बा, 100 मास्क, 2 ऑक्सीमीटर, 4 स्टीमर, 4 डिजिटल थर्मामीटर दिये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुंवर ने ज्योति रौतेला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कम्युनिटी बास्केट के तहत सैनिटाइजर, मास्क, स्ट्रीमर डिजिटल थर्मामीटर, जरूरतमंद, गरीब, असहाय एवं ऐसे लोगों को वितरित किया जाएगा जो वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण खरीदने में सक्षम नहीं है।