कोटद्वार-पौड़ी

काबीना मंत्री ने किया सीएससी सेंटर का उद्घाटन 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का विधिवत उद्घाटन किया। सीएससी सेंटर खुलने से लोगों को अब श्रम विभाग सहित अन्य विभागीय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगें।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बदरीनाथ मार्ग स्थित पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला के कार्यालय में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत ने सीएससी सेंटर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है, श्रमिकों की सुविधा के लिए प्रदेश के करीब 6500 जन सुविधा केन्द्रों में श्रमिकों को पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराने की सुविधा दी गई है। श्रमिक अपने नजदीकी केन्द्र पर जाकर पंजीकरण करा सकते है। इससे उनके समय और धन दोनों की बचत होगी। इससे पूर्व में श्रमिकों को प्रदेश के श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर अपना पंजीकरण, नवीनीकरण और कार्ड के लिए आना पड़ता था। जिस कारण श्रम विभाग के कार्यालय में लंबी-लंबी लाइन लगी रहती थी। दूर दराज से आने वाले श्रमिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब श्रम विभाग की योजना के लिए सीएससी सेंटर से आवेदन करना होगा। जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर सीएससी के जिला मैनेजर मनोज नैथानी ने बताया कि जिले में हर गांव में एक कामन सर्विस सेंटर खोल जाना है। जिसमें अभी तक 780 सेंटर जिले में खोले जा चुके है। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अण्थ्वाल, गजेन्द्र मोहन धस्माना, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन कोटनाला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन कोटनाला, वन मंत्री के ओएसडी विनोद रावत, जनसम्पर्क अधिकारी सीपी नैथानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, श्रम विभाग डायरेक्टर शशि केष्टवाल, सुरेश नेगी, पार्षद सुभाष पाण्डेय, गायत्री भट्ट, आशा चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश असवाल, रेनू कोटनाला, सीमा सजवाण, अभिलाषा भारद्वाज, पूर्व प्रधान सुनीता देवी, रानी नेगी, कमलेश कोटनाला, अनुसूया प्रसाद सेमवाल, कुलदीप राणा, वीरेन्द्र असवाल, दुर्गेश ममगांई, रमेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!