जयन्त प्रतिनिधि।
पौडी। प्रदेश के वन मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत आज 5 से 7 सितम्बर 2020 तक कोटद्वार तथा पौड़ी में आयोजित कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला सूचना अधिकारी द्वारा जारी प्रपत्र में कहा गया है कि वे आज 5 सितम्बर को कोटद्वार पहुचेंगे। तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर काबीना मंत्री डॉ0 रावत प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। अगले दिन 6 सितम्बर को कोटद्वार से प्रस्थान कर अपराह्न निज आवास गहड़ पहुंचेंगे तथा अपने निज आवास पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। 7 सितम्बर को वे जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में इंटरनेशनल ऑनलाइन फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। काबीना मंत्री डॉ0 रावत उसके बाद पौड़ी से कोटद्वार को प्रस्थान करेंगे।