काबीना मंत्री डॉ. रावत ने किया वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। प्रदेश के काबीना मंत्री एवं कोरोना जिला प्रभारी मंत्री पौड़ी गढ़वाल डॉ. हरक सिंह रावत ने सोमवार को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में कोविड-19 वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। मंत्री ने अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. काला और उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा से टीकाकरण के बारे में जानकारी ली।
सोमवार को प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बेस अस्पताल में 158 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। गत शनिवार को 79 कर्मियों का टीकाकरण किया गया, सोमवार को भी 79 कर्मियों का टीकाकरण किया गया। जिला अस्पताल पौड़ी में 128 कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। लक्ष्मणझूला में 387 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण 19 से 25 जनवरी के बीच किया जाएगा, दुगड्डा में 28 जनवरी से 8 फरवरी तक 644 स्वास्थ्य र्किमयों, हंस अस्पताल सतपुली में 177 कर्मियों का टीकाकरण 9 से 11 फरवरी, श्रीनगर संयुक्त अस्पताल में 66 कर्मियों को 19 जनवरी, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में करीब 1243 कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। खिर्सू में 340 स्वास्थ्य कर्मियों को 4 से 9 फरवरी व कोट ब्लॉक में 197 स्वास्थ्य कर्मियों को 11 व 12 फरवरी को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने मंत्री को टीकाकरण के बारे में पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीकाकरण को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। वेटिलेंटर भी रखे गये है। ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके। अब तक लगाई गई वैक्सीन में किसी भी स्वास्थ्य कर्मी को इंफेक्शन नहीं हुआ है।