काबीना मंत्री ने चालक-परिचालको को किया राशन वितरित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्थानीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरर्क ंसह रावत ने गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के चालक-परिचालकों को खाद्य सामग्री युक्त किट
वितरित की।
बदरीनाथ मार्ग स्थित जीएमटी भवन में आयोजित कार्यक्रम में काबीना मंत्री डॉ. रावत ने चालक-परिचालकों को खाद्य सामग्री युक्त किट वितरित की। मंत्री ने
कहा कि मोटर व्यवसाय से जुड़े समस्त लोगों को यथा समय शासन की ओर से आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। लॉकडाउन के
दौरान आवश्यक खाद्य आपूर्ति हेतु चालक-परिचालकों द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय है। मंत्री ने जगमोहन सिंह, अशोक सकलानी, रामपाल सिंह, अशोक सिंह,
राजेन्द्र सिंह, दुर्गा, वीर सिंह, ललित मोहन, ध्यान सिंह, मनोज पोखरियाल, ललित मोहन, राजेन्द्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया। साथ ही उन्हें 1100-1100
रूपये आर्थिक सहायता के रूप में देने की घोषणा की। इस अवसर पर जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि इस संकट की स्थिति में हम प्रत्येक
चालक-परिचालकों के हित में तत्पर है। कार्यक्रम का संचालन प्रचार मंत्री धीरज सिंह रावत ने किया। इस मौके पर जीएमटी अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, जीएमओयू
अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, श्रीमती ऊषा सजवाण जनरल मैनेजर जीएमओयू, हीरामणी सेमवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, राकेश भट्ट, भाष्करानन्द भारद्वाज आदि उपस्थित
रहे।