कछुआ चाल से हो रहा निर्माण कार्य, जनता को दिक्कत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। संयुक्त समाज सेवी संगठन सनेह पट्टी ने उपजिलाधिकारी से कुम्भीचौड़-लालपानी-सनेह की मुख्य सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य जल्द पूरा कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सड़क की बदहाल स्थिति के कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछवा चाल से सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर निगम के वार्ड नंबर दो के कुम्भीचौड़ से लालपानी-सनेह मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के दोनों ओर नाली निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य की गति धीमी होने से रोड के दोनों तरफ रहने वाले लोगों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संयुक्त समाज सेवी संगठन सनेह पट्टी के अध्यक्ष महानन्द ध्यानी ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि लम्बे समय से सनेह पट्टी की मुख्य सड़क किनारे नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क के दोनों ओर गड्ढ़े व मलवा, पत्थर, रेत, बजरी के ढेर के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गड्ढ़े व उक्त सामग्री के पड़े से होने से आये दिन दुर्घटना होती रहती है। पिछले दिन एक युवक की दुर्घटना में मौत हो गई है। भविष्य में इस प्रकार की घटना की संभावना बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य कछुवा गति से चल रह है। जिस कारण लोगों में आक्रोश पनप रहा है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे नाली निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र करवाने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।