कक्षाएं शुरू होने पर हुआ स्कूलों में लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन
चमोली। जिला चमोली में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कक्षाएं शुरू होने पर लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन किया गया। स्कूलों में प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनिग के साथ मास्क व शारीरिक दूरी का पाठ पढ़ाया गया। कतिपय छात्राओं को मास्क के बजाय दुपट्टा लपेटकर आने पर उन्हें निश्शुल्क मास्क दिए गए। विद्यालयों में भी कक्षा कक्षों या खेल मैदान में कक्षाएं संचालन के दौरान शारीरिक दूरी मानकों का पालन किया गया। इस दौरान कक्षा कक्षों में भी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को उचित दूरी पर बैठाकर पठन-पाठन कार्य कराया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ललितमोहन चमोला ने बताया कि पहले दिन विद्यालयों में 45 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति रही। हालांकि अभी दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यालयों से रिपोर्ट आनी बाकी है। कहा कि विद्यालयों में सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्केनिग की पर्याप्त व्यवस्था है। बोर्ड परीक्षा के दौरान सेंटरों में सारी व्यवस्थाएं पहले ही कर दी गई थी।