कालाढूंगी में बीटीएफ कोविड-19 की बैठक
नैनीताल। कालाढूंगी में गुरुवार को बीटीएफ कोविड-19 की बैठक हुई। एसडीएम गौरव चटवाल के निर्देशन में तहसील कार्यालय में हुई बैठक में शुक्रवार को होने वाले कोरोना ड्राई रन को लेकर चर्चा हुई। एसडीएम चटवाल ने बताया कि पहले चरण में ब्लॉक व नगर पंचायत क्षेत्र के 369 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड की वैक्सीन लगनी है, इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में सीएचसी प्रभारी कालाढूंगी अमित मिश्रा, कोटाबाग प्रभारी देवेश चौहान, बीईओ भाष्करानंद पांडे, ईओ प्रतिभा कोहली, बाल विकास परियोजना अधिकारी भगवंती पांडे शामिल रहे।
बैठक में बीडीओ के नहीं पहुंचने पर अनुपस्थिति दर्ज
कोविड के वैक्सीनेशन को लेकर हुई अहम बैठक में कोटाबाग ब्लॉक के बीडीओ नहीं पहुंचे। उन्होंने बतौर प्रतिनिधि एबीडीओ को बैठक में भेज दिया। बैठक को गंभीरता से न लेने पर एसडीएम ने बीडीओ की अनुपस्थिति दर्ज कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी।