कलालघाटी का नाम हुआ कण्वघाटी, शासनादेश जारी
जयन्त प्रतिनिधि,
कोटद्वार। उत्तराखंड शासन द्वारा कोटद्वार के कलालघाटी का नाम बदलकर कण्वघाटी कर दिया गया है। इस आशय की अधिसूचना शहरी विकास विभाग द्वारा विभाग के सचिव शैलेश बगोली ने जारी की है। 16 दिसंबर को जारी इस सूचना के तहत अब कोटद्वार के कलालघाटी क्षेत्र को कण्वघाटी के नाम से जाना जायेगा। स्थानीय जनता द्वारा इसकी मांग की गई थी जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए घोषणा की थी।