कलालघाटी वैक्सीनेशन सेंटर का एसडीएम और सीओ कोटद्वार ने किया निरीक्षण
-कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के काटे चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरा जोर लगा दिया है। अलग-अलग स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही शुरू हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को भाबर क्षेत्र के कलालघाटी स्थित कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का एसडीएम योगेश मेहरा और सीओ कोटद्वार अनिल कुमार जोशी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन लगाने आये लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने का पाठ पढ़ाया है।
सोमवार को कलालघाटी वैक्सीनेशन सेंटर में कई लोग अपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेशन करने पहुंचे। इनमें से कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने जानकारी के अभाव में अपना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। कलालघाटी सेंटर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा ने वैक्सीनेशन कराने पहुंचे लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए सरकार की ओर बनाये गये पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर आधार कार्ड भी दिखाना जरूरी होगा। इसके बाद ही लोग अपना कोविड वैक्सीनेशन करा सकते हैं। बिना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं करा सकता है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने की भी अपील की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल जोशी ने क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीन सेंटरों पर आने से पूर्व घर से निकलते ही मास्क अवश्य पहने। कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। सोमवार को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लगभग 15 लोगों के चालान काटे गए हैं। निरीक्षण के दौरान दुगड्डा ब्लाक कोविड प्रभारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल, डॉ. सारंग, कलालघाटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा आदि मौजूद रहे।