पाबौ में निकाली कलश यात्रा, पंच प्रण की ली शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष समर्पण मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नेहरु युवा केंद्र एवं खंड विकास कार्यालय पाबौ द्वारा ग्राम सभा पाबौ में आयोजित कार्यक्रम में वीर शहीद गणेश चन्द्र चमोली के घर से अमृत कलश में मिट्टी एवं चावल को एकत्रित कर उन्हें नमन करते हुए कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही जनसमूह द्वारा पंच प्रण की शपथ भी ली गई। इस अभियान के तहत मिट्टी एकत्रित कर अमृत वाटिका के निर्माण में योगदान दिया।
पाबौ से कलश यात्रा ढोल दमाऊ के साथ, वीर शहीदों के नारों के साथ खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में समाप्त हुई। ब्लाक सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों से एकत्रित मिट्टी एवं चावल के अमृत कलश को राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण हेतु भेजा जाएगा। जिससे देश की अखंडता को बनाए रखा जाए। सहायक खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जो युवाओं को ग्राम स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उन्हें देश के प्रति समर्पित कर रहा है। ग्राम प्रधान पाबौ हरेंद्र कोहली ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम सभी भारतीयों को स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के साहस, समर्पण और बलिदान से प्रेरणा लेकर अपने देश के प्रति समर्पित होना होगा। देश के प्रति सच्ची राष्ट्र भक्ति होगी। कार्यक्रम में सहायक खंड विकास मनमोहन पहाड़ी, ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सैनी, आदित्य सिंह, पंकज नेगी, कुंता देवी, बबीता गुसाईं, सरस्वती देवी, गीता देवी, किरन जखमोला आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ने किया।