कालीमठ-जग्गी बगवान मोटर मार्ग का काम शुरू न होने से आक्रोश
रुद्रप्रयाग। पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन कालीमठ-जग्गी बगवान मोटरमार्ग का निर्माण कार्य तय समय पर पूरा न होने को लेकर क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासा आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र कार्य पूर्ण नहीं होता है, तो उन्हें धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पडेगा। पीएमजीएसवाई ने वर्ष 2018 में कालीमठ से जग्गी बगवान तक साढ़े सात किमी मोटरमार्ग पर निर्माण कार्य शुरू किया था। किंतु तीन वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक मात्र तीन किमी ही मोटरमार्ग का निर्माण हो पाया है। निर्माण कार्य को बीते 2020 में पूर्ण होना था, लेकिन मार्ग की कटिंग में आ रही दिक्कतों एवं स्लाइडिंग जोन विकसित होने से मार्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस संबंध में ग्रामीणों ने आम बैठक में प्रस्ताव पारित कर सड़क नहीं तो वोट नहीं के तहत इस बार आगामी विस चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। प्रधान जग्गी बगवान सतीश राणा का कहना है कि उक्त मोटरमार्ग से जग्गी बगवान के 175 परिवारों के साथ ही बेडुला, पारी, गैर बला के लगभग 1200 आबादी को यातायात सुविधा का लाभ मिलना था, किंतु लंबा समय व्यतीत होने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। जिससे ग्रामीणों को अभी भी कई किमी दूरी नापनी पड़ रही है। उप प्रधान कुलदीप सिंह, सरपंच सूरज सिंह का कहना है कि इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराया जा चुका है, लेकिन मोटरमार्ग का निर्माण कार्य पूरा न होने से ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों को मात्र तीन किमी यातायात सुविधा का लाभ मिल रहा है। उन्होंने विभाग से शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है। पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता केएस सजवाण ने बताया कि उक्त मोटरमार्ग के निर्माण में काफी दिक्कतें सामने आई है। निर्माण के दौरान तीन पोकलैंड मशीनें व एक जेसीबी मशीनें मलबे में दब गई। मोटरमार्ग ढाई किमी पर एक स्लाइडिंग जोन सक्रिय होने से एक वर्ष तक निर्माण कार्य बंद रहा। भू वैज्ञानिकों द्वारा भू गर्भीय सर्वे कराने के बाद इसकी रोकथाम की गई। सड़क का निर्माण कार्य पुनरू शुरू कर दिया गया है। शीघ्र मोटरमार्ग कार्य पूर्ण करने के प्रयास किए जा रहे हैं।