काल्वी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित
हरिद्वार। राजपूत करणी सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेन्द सिंह काल्वी की अस्थि हरकी पैड़ी ब्रहमकुंड मे विधि विधान से विसर्जित की गई। अस्थि विसर्जन उनके पुत्र प्रताप सिंह काल्वी द्वारा किया गया। इससे पूर्व लोकेन्द्र काल्वी का अस्थि कलश हरिद्वार पहुंचने पर श्रद्वांजलि सभा राजपूत पंचायती धर्मशाला परिसर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित की गई। राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने कहा कि काल्वी सर्व समाज के सिर परस्त थे, उन्होने समाज को संगठित करने के लिए अनेक आन्दोलन मे मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ड़ शिवकुमार चौहान, सुशील पुंडीर, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा, शेखर राणा, सुशील पुंडीर, हदयेश पुंडीर, मदनपाल सिंह, पीयूष पुंडीर, धीरज राणा, कुलदीप तोमर आदि शामिल रहे।