इंटरमीडिएट में कमल मेहरा और हाईस्कूल में कु0 नितिना ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आज उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम में राजकीय इंटर कॉलेज, जयदेवपुर सिगडडी ब्लॉक दुगड्डा में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में कमल मेहरा विज्ञान वर्ग ने 89.80% अंक लेकर विद्यालय और कक्षा टॉप किया, एवं हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में कुमारी नितीना ने 87.60 प्रतिशत अंक लेकर कक्षा में टॉप स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक गौड़ और मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा के अनुसार, इंटरमीडिएट में कुल पंजीकृत 31 छात्रों में 21 प्रथम श्रेणी में और 10 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। हाई स्कूल में कुल पंजीकृत 23 छात्रों में 16 छात्र प्रथम श्रेणी और 7 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं । पूरे विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। प्रधानाचार्य दीपक गौड़ जी ने सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी है।
इस दौरान पंकज शर्मा, जयकुमार दोहरे, सुनील खंतवाल, कुलदीप चौहान, राजेंद्र कुमार, दीपक लखेड़ा, सतीश सिंह,अश्रीमती जया कुकरेती, श्रीमती कल्पेश्वरी बलोधी और श्रीमती सुधा शर्मा के साथ अतिथि शिक्षक विपिन उनियाल और कु0 स्मिता नेगी मौजूद रहे।