कोटद्वार-पौड़ी

जनकल्याणकारी योजनाओं का जन-जन तक करें प्रचार-प्रसार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आज शनिवार को भाजपा दुगडडा मण्डल की बैठक मण्डल कार्यसमिति में राजनैतिक प्रस्ताव का अनुमोदन करने के साथ ही केन्द्र सरकार एवम् राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि आप हम सब अपने अपने क्षेत्रों में जाकर सरकार की हर जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए उन्हें आमजन तक पहुंचाने का कार्य करें। ताकि समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी उन सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके।
सरस्वती शिशु विध्यामन्दिर हाईस्कूल दुगडडा में मण्डल अध्यक्ष श्रीमान बृजमोहन उनियाल की गरिमामयी अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष पौड़ी / दुगडडा मण्डल प्रभारी विक्रम सिह रौथाण एवं मुख्यवक्ता नगरपालिका परिषद दुगडडा नगर अध्यक्षा श्रीमती भावना चौहान द्वारा भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की गई। इसी तरह अपेक्षित श्रेणी के अनुसार कई ज्येष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारीगणों, बहनों एवम् कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविन्द प्रसाद खर्कवाल, सहकारी समिति अध्यक्ष ताजवर सिह नेगी, प्रमोद अग्रवाल, गुणानन्द खर्कवाल शक्तिकेंद्र प्रभारी फरसुला, मण्डल कोषाध्यक्ष नत्थी सिह नेगी, उपाध्यक्ष दीपा रावत, उपाध्यक्ष बिमल बौंठियाल, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र, मण्डल मन्त्री अंजुल शर्मा, मण्डल मंत्री रमेशचन्द्र देवरानी मण्डल महामंत्री जितेन्द्र खर्कवाल महामंत्री राजेंद्र नौटियाल, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रभारी गोपित रावत, सभासद श्रीमती आशा देवी तथा मण्डल के सभी पदाधिकारी कार्यकारणी सदस्यों बूथ अध्यक्षों शक्तिकेंद्र प्रभारियों क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी उक्त कार्यसमिति में प्रतिभाग किया। मण्डल कार्यवृत्त के दौरान प्रभारी द्वारा करणीय कार्यों पर चर्चा करते हुए मण्डल अध्यक्ष सहित सभी सम्मानित ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता बन्धुओं/पदाधिकारीगणों से आग्रह किया गया कि सभी 25 करणीय कार्य आप सभी के सहयोग से 15 अगस्त से पूर्व आवश्यक रूप से पूरे किए जाने हैं। इस हेतु वृहद कार्यरचना बनाने की नितान्त आवश्यकता है। बैठक का संचालन मण्डल महामंन्त्री जितेन्द्र खर्कवाल के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!