कांग्रेस में गाली खाने की भी ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’, कमलनाथ ऐसा काम करते ही क्यों हैं: शिवराज
भोपाल, एजेंसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को गाली खाने की ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ दिए जाने संबंधित बयान पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कमलनाथ ऐसा काम ही क्यों करते हैं कि उन्हें गाली खानी पड़े। शिवराज चौहान ने यहां पार्टी से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है। कांग्रेस में गालियां खाने की पावर ऑफ एटॉर्नी भी दी गई है। इस बात का खुलासा स्वयं कमलनाथ ने किया है। वे ऐसा काम ही क्यों करते हैं कि गाली खाना पड़े। अगर गाली खाना पड़े तो खुद ना खाएं, दूसरे को पावर ऑफ एटॉर्नी दे दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे ही सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी कमलनाथ ने दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी। पहले भी बंटाधार हुआ और आज भी बंटाधार ही हो रहा है। जब दिग्विजय सिंह ने सरकार चलाई उस समय जो मध्यप्रदेश की दुर्गति हुई वह जनता को पता है। कमलनाथ ने कल कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच से कहा था कि उन्होंने बहुत पहले गाली खाने की पावर ऑफ एटार्नी दिग्विजय सिंह को दी थी, जो आज तक वैलिड है।