निबंध में कामिनी और कविता पाठ प्रतियोगिता में सोनू ने मारी बाजी
ईएचएमएस में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस, निबंध और कविता पाठ प्रतियोगिताएं हुई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में निबंध और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीबीए कोर्स के छात्र-छात्राओं ने भारत के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कॉलेज सभागार में मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं का संस्थान के एमडी बीएस नेगी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हिंदी देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी खास पहचान बनाए हुई है। विदेशों के महाविद्यालयों में छात्र हिंदी भाषा का कोर्स कर रहे हैं। उन्होंने छात्रों से हिंदी आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। प्रतियोगिताओं के निर्णायक प्राध्यापक सपना रौथाण, अजय आचार्य और अनुराग सेमवाल के द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर निबंध प्रतियोगिता में कामनी ने प्रथम, वैदही ने द्वितीय और दिव्यानी नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता पाठ प्रतियोगिता में सोनू कुमार ने पहला, गरिमा भाटिया ने दूसरा और खुशी चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर एडमिन ले. कर्नल बीएस गुसाईं (सनि.), प्रभारी डायरेक्टर एकेडमिक डॉ. अश्वनी शर्मा, एचओडी कंप्यूटर साइंस अनुराग सेमवाल, एचओडी होटल मैनेजमेंट पंकज कुकरेती, प्राध्यापक सुरेंद्र सिंह जगवान, प्रदीप भट्ट, सुबोध केष्टवाल, सपना रौथाण, अजय आचार्य आदि मौजूद रहे।