कमलेश्वर महादेव टैक्सी यूनियन के यशवीर बने अध्यक्ष

Spread the love

उत्तरकाशी। कमलेश्वर महादेव टैक्सी ड्राइवर ऑनर समिति पुरोला के अध्यक्ष पद पर यशवीर सिंह पंवार निर्विरोध निर्वाचित किए गए। इस मौके पर समिति के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। समिति के सदस्य राधेश्याम गैरोला, मनमोहन नौडियाल, राजेन्द्र रजवाड़, प्रेम लाल, रमेश, अरुण कुमार, एलम सिंह, दिनेश परमार आदि ने यशवीर सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होने से समिति और चालकों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहेगा और संगठन को मजबूती मिलेगी। मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष यशवीर सिंह ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समिति के हितों और संगठन लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी चालकों को एकजुट होकर काम करने और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने का आह्वान किया। कहा कि जल्द ही कार्यकारणी का गठन भी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *