उत्तराखंड

दिसंबर तक हर हाल में पूरा करें काठगोदाम-रुद्रपुर हाईवे का कामरू कमिश्नर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि काठगोदाम-रुद्रपुर हाईवे का कार्य हर हाल में दिसंबर तक पूरा किया जाए। सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। र्केप कार्यालय हल्द्वानी में एनएच और एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि र्केची से क्वारब सड़क मार्ग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जल्द ही मार्ग को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि रुद्रपुर-काठगोदाम नेशनल हाईवे का कार्य काफी समय से धीमी गति से चल रहा था। जिसके चलते सदभावना इंजीनियरिंग लिमिटेड कम्पनी को हटाकर यह कार्य गाबर कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है। कम्पनी ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है। दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। रुद्रपुर बाईपास में किसानों की भूमि का अधिग्रहण होने के कारण कार्य लम्बित है। जल्द ही किसानों को मुआवजा देने के बाद कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता एनएच अरुण कुमार पांडे ने बताया कि रामनगर-मोहान मोटर मार्ग पर दो पुल का निर्माण होना है। जिस पर कार्यवाही गतिमान है। काशीपुर-रामनगर फोरलेन पर कार्य प्रगति पर है। काकड़ीघाट-क्वारब मोटर मार्ग बन चुका है। दो ब्रिज पर कार्य गतिमान है। साथ ही र्केचीधाम बाईपास मार्ग का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा। समीक्षा बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई मीनू, अर्थसंख्याधिकारी शेर सिंह नेगी आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!