कांडा गांव को मिला 20 लाख की लागत से बना पंचायत भवन
नई टिहरी : जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से जनपद के प्रतापनगर ब्लाक के कांडा गांव को 20 लाख की लागत से बना पंचायत भवन मिल गया है। पंचायत भवन मिलने से अब ग्रामीणों को बैठक करने के लिए एक निश्चित स्थान सुलभ होने के साथ ही यहां पर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण व गांव की पत्रावलियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कांडा गांव के पंचायत भवन के निर्माण में डीएम मयूर दीक्षित व सीडीओ मनीष कुमार की भूमिका अहम रही। गांव में न तो प्रधान के बैठने के लिए कोई स्थान था, नहीं बैठकों के लिए सुलभ जगह। गांव की परेशानी को देखते हुए अथक प्रयासों के तहत 2022-23 में एक आम बैठक कर ग्राम वासियों को पंचायत भवन की आवश्यकता से अवगत कराया गया। प्लान बनाकर डीडीओ व डीपीआरओ को दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से निशुल्क भूमि की भी व्यवस्था मशक्कत से की गई। जिसके बाद 2023-24 में केंद्राभिषण मनरेगा से 10 लाख और पंचायत से 10 लाख की राशि स्वीकृत कर पंचायत भवन का सफलता पूर्वक निर्माण कर लिया गया है। पंचायत भवन गांव को मिलने से कई तरह की परेशानियां दूर होने के साथ ही गांव के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय अधिकारियों को कार्यवाहियों को संपन्न करवाने में भवन का लाभ मिलेगा। प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने गांव में पंचायत भवन मिलने पर जिला प्रशासन सहित पंचायत विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण विकास के लिए अधिकारियों के इस तरह के प्रयास जरूरी हैं। (एजेंसी)