कंगना रनौत ने घर के आंगन में लगाए नए पौधे, तस्वीर शेयर कर बोलीं-आज मैंने 20 पेड़ रोपे…
कोरोनावायरस के बीच हाल ही में महाराष्ट्र एंव गुजरात जैसे राज्यों को चक्रवर्ती तूफान का सामना करना पड़ा था। जिसके तहत कई पेड़-पौधें उखड़ गए। और प्रकृति का नुक़सान होता नजर आया। तूफान के कारण पेड़ों की कमी हुई तो वहीं कोरोनावायरस के समय ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है। इसलिए पेड़ो का महत्व और बढ़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत लोगों से अपील करती दिखी।
कंगना ने सोशल मीडिया पर पेड़ उगाते हुए अपनी तस्वीरों को शेयर किया साथ ही सभी से अपील की पेड़-पौधें को लगाने के लिए। जिसमें कंगना ने कूल 20 पौधें लगाए। कंगना ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा,’ आज मैंने पूरे 20 पेड़ लगाए..हम सिर्फ यह पूछते हैं कि मैंने क्या पाया यह नहीं कि हमने इस धरती को क्या दिया?’
वहीं इन पेड़-पौधों को लगाने का कारण बताते हुए कंगना ने आगे लिखा,’ हाल ही में चक्रवाती तूफान के कारण मुंबई ने 70 से अधिक पेड़ों को खो दिया और गुजरात ने 50 से अधिक पेड़ो को। इन पौधों को पेड़ बनने में सालों लग जाते हैं। अगर हम इस तरह से ही पेड़ो को खोते रहेंगे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? यह सवाल हमें खुद से करना है? जिम्मेदारी भी हमें उठानी हैं । हम अपनी सरकार से क्या सही सवाल पूछते हैं? हम अपने देश के लिए क्या करते हैं?.. यह सब हमें खुद से पूछना जरूरी है।’
इसी के साथ-साथ कंगना ने बीएमसी और गुजरात सरकार से पेड़ों को उगाने की अपील की। कंगना के इस पोस्ट में पेड़ लगाते हुए कंगना को देखा जा सकता है। वैसे बता दें कि, इस वक्त कंगना सोशल मीडिया पर कई सारे बयान देती नजर आ रही है जंहा वह बंगाल की पॉलिटिक्स के बारे में बहुत से पोस्ट कर रहीं हैं। जिसके तहत सोशल मीडिया हैंडल जैसे ट्विटर एंव इंस्टाग्राम उनके इनअपरोप्रिएट कंटेंट को डिलीट कर रहे हैं।