कन्हैयालाल के दो बेटों को मिलेगी सरकारी नौकरी, कैबिनेट बैठक में सीएम गहलोत ने किया एलान
नई दिल्ली, एजेंसी। उदयपुर के कन्हैयालाल के दो बेटों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। यह एलान मुख्यमंत्री अशोक गलहोत ने सीएम हाउस में हुई कैबिनेट बैठक में किया। कैबिनेट में आए इस प्रस्ताव पर सभी मंत्रियों ने भी सहमति जताई है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने कन्हैया के परिवार को 51 लाख रुपये की चेक भी सौंपा था।
इसके अलावा भी कैबिनेट बैठक में कई और प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें नए सरकारी कलेजों के संचालन को लेकर भी अहम निर्णय हुआ है। बता दें कि 28 जून को कन्हैयालाल गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
28 जून मंगलवार को उदयपुर में कन्हैयालाल की की हत्या कर दी गई थी। वह धानमंडी इलाके के भूत महल क्षेत्र में रहते थे और पेशे से दर्जी थे। दो मुस्लिम युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उनकी दुकान पर पहुंचे और धारदार हथियार से कन्हैया पर वार करना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ हमलों ने कन्हैया को संभलने का मौका तक नहीं दिया। उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।