कण्व सिटी गोल्ड ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से परिषद के 74वें स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर परिषद की स्थानीय इकाई की ओर से मोटाढ़ाक स्थित मिनी स्टेडियम में वंदेमातरम सिटी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल में कण्व सिटी गोल्ड ने कण्व सिटी ग्रीन को 2-1 से परास्त कर ट्राफी अपने नाम की। विजेता-उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को गिरिराज सिंह रावत और नगर प्रचारक आशुतोष ने सम्मानित किया। सिद्धार्थ कोटनाला ने सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस अवसर पर परिषद के जिला संयोजक तरुण इष्टवाल, जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, शांतनु थपलियाल, मनीष रावत, शिवानी नेगी, स्वाति गैरोला, अनुराग कंडवाल, आकाश नेगी आदि मौजूद रहे।