करंट लगने से व्यापारी की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के घमण्डपुर दुर्गापुरी में करंट लगने से एक व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपर्द कर दिया।
थाना कोटद्वार के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि ग्राम सहानाबाद थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 28 वर्षीय सचिन पुत्र ऋषिपाल सिंह घमण्डपुर दुर्गापुरी में दूध की डेयरी है और वह घमण्डपुर में ही किराये के मकान में रहता था। अन्य दिनों की भांति बुधवार सुबह वह अपने गांव सहानाबाद नजीबाबाद से दूध लेकर आया। इस दौरान वह बारिश में भीग गया। डेयरी में डी फ्रीज से उसे करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर यहां राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार लाये। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय प्रशासन ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर तथा पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। एसएसआई ने बताया कि मृतक सचिन अविवाहित था और उसके साथ में छोटो भाई मुकुल कुमार रहता था।