कर्जा देने के नाम पर चल रहा गैर कानूनी व्यापार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। गैर कानूनी रूप से उधार के नाम पर रुपये देकर ब्याज का धंधा करने वालों के खिलाफ भैरव सेना आंदोलन करेगी। भैरव सेना की ओर से उपजिलाधिकारी श्रीनगर और कोतवाली प्रभारी को भी ज्ञापन दिया गया।
भैरव सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री राकेश रतूड़ी ने कहा कि शहर में 20 से 25 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज के हिसाब से कर्जा देने के नाम पर गैर कानूनी व्यापार किया जा रहा है। इस मामले में भैरव सेना और नंद वाहिनी को पुख्ता जानकारी मिली हैं। प्रदेश महामंत्री राकेश रतूड़ी, श्रीनगर अध्यक्ष रविकांत अणथ्वाल, उपाध्यक्ष निकिता के साथ ही अन्य सदस्यों की ओर से उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा गया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भैरव सेना शीघ्र ही प्रदर्शन भी करेगी। पुलिस और प्रशासन ऐसे ब्याजखोर व्यापार पर रोक लगाए।