कोटद्वार-पौड़ी

कर्तिया और कांडा नाला में विद्युत आपूर्ति ठप, अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीण 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि। 
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के कर्तिया से कांडा नाला तक विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप होने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द लाइन की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
  विनीता ध्यानी क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया ने प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, गबर सिंह ऊर्जा भवन देहरादून को प्रेषित पत्र में कहा कि उक्त लाइन पर लगभग पच्चीस किलोमीटर दायरे में एक ही लाइन मैन रखा गया है। लाइन मैन एक ओर से लाइन को ठीक करता है तो दूसरी ओर से लाइन खराब हो जाती है। जिस कारण क्षेत्र में अधिकांश समय विद्युत आपूर्ति ठप रहती है। उन्होंने कहा कि रिखणीखाल में एसडीओ, डिविजन कार्यालय बनने पर भी आये दिन प्रतिकूल परिस्थितियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है। कई लोगों के मीटर खराब पड़े हैं रीडिंग नहीं आती। जब इस समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया तो अधिकारियों ने एक व्यक्ति को नये मीटर लगाने को कहा, जो लोगों से दो सौ रूपये से पांच सौ रूपए तक वसूल कर ले गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मीटर रीडर घर-घर जाकर रीडिंग चेक नहीं करते है  अनुमानित विद्युत बिल लोगों को पकड़ाये जाते हैं। कई बार इस हेतु पत्राचार एवं फोन पर वार्ता की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला। विनीता ध्यानी ने कहा कि विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है। कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे गांवों में निरंतर वन्य जीवों का खतरा रहता है। कोई जिम्मेदार माकूल जवाब नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!