करवा चौथ को लेकर शहर में दिखी रौनक, खूब हुई खरीदारी
24 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ का त्योहार
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार: पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं की तरफ से 24 अक्टूबर को रखे जाने वाले व्रत की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचने वाली महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजार सजे हुए हैं और करवाचौथ को लेकर महिलाएं पूजा की सामग्री, श्रृंगार का सामान व कपड़े खरीद रही हैं। वही दुकानदार भी महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए खरीदारी करने पर डिस्काउंट और तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं।
करवा चौथ का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, इसके लिए बाजारों में विशेष तैयारियां की गई हैं। शहर के झंडाचौक, स्टेशन रोड, बदरीनाथ मार्ग, मालनी मार्केट की दुकानें विभिन्न श्रंगार के सामानों से सजी हुई हैं। शुक्रवार सुबह से ही बाजार में महिलाएं कास्मेटिक और कपड़ों की दुकानों पर महिलाएं खरीदारी करते हुए दिखी। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुकानदारों का कारोबार लगभग ठप हो चुका था, लेकिन त्योहारों के चलते पहले नवरात्रों और अब करवाचौथ के व्रत के दौरान लोगों की तरफ से बाजार में आकर भारी मात्रा में खरीदारी की जा रही है, जिसके चलते दुकानदारों में खुशी की लहर है वही, आने वाले दीपावली पर्व को लेकर भी दुकानदारों को ग्राहकों से भारी उम्मीद है। त्योहार सीजन को देखते हुए व्यापारियों की ओर से ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। व्यापारी मयंक सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद इस बार व्यापारियों को बेहतर व्यापार की उम्मीद है।