कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो: सीडीओ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कुछ बैंकों में आवेदन के लेट-लतीफे को लेकर कड़ी नारजगी जाहिर की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ध्वज वाहक जन-कल्याणकारी, रोजगार परक योजनाओं में जिन बैंकें के कार्य प्रगति अच्छी है, अपनी विभागीय खाता का संचालन उन्ही बैंकों में करें।
विकास भवन सभागार पौड़ी में बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने जनपद में केन्द्र एवं राज्य सरकार की ध्वज वाहक योजनाओं में तेजी लाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम आदि की लक्षित योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में गुणवत्ता की साथ तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आगामी 11 दिसम्बर को जनपद के प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में जिला योजना की प्रस्तावित बैठक की तैयारी को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि योजनाओं के सापेक्ष अवमुक्त धनराशि के व्यय में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण करेंगे। योजना/कार्यों की फोटो एवं वीडियों ग्राफ्स सहित अद्यतन रिपोर्ट गुरूवार सांय तक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को उपलब्ध करेंगे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एपीडी सुनील कुमार, डीएचओ डॉ0 नरेन्द्र कुमार, सीवीओ एसके सिंह, डीटीडीओ खुशाल सिंह नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजय शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक केएस रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *