कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
सीएमओ ने बच्चों तक विटामिन की किट पहुंचाने के दिये निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जनपद में कोविड की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने तीसरी लहर से निपटने के लिए पीपीपी मोड के जिला अस्पताल पौड़ी समेत सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल पौड़ी का निरीक्षण किया । उन्होंने जिला अस्पताल पौड़ी और अन्य अस्पतालों को कोविड के मद्देनजर सभी उपकरणों को अपडेट करने को कहा है। कोविड के संभावित तीसरी लहर के लिए सभी अस्पताल अभी से जरूरी उपकरणों को अपग्रेड करने के साथ ही दवा और ऑक्सीजन आदि का स्टॉक भी बढ़ाने को कहा है। उन्होंने तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण से बचाने तथा शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए जाने के लिए आशा, आंगनवाड़ी, ए एन एम, आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से बच्चों तक विटामिन ए, बी, डी और जिंक की दवाओं का किट मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन अगस्त माह के पहले सप्ताह तक स्वास्थ्य संबंधी सभी तैयारियों को अनिवार्य रूप से पूरा कर ले । कहा कि संभावित तीसरी लहर से निपटने में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए । तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल प्रशासन किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते। संक्रमित होने पर समय से मरीजों को उपचार मिल सके, इसके लिए चिकित्सालय प्रशासन अभी से पूरी तैयारी करना सुनिश्चित करें।