कठूड के ग्रामीण बाहरी लोगों को नहीं बेचेंगे जमीन
नई टिहरी : चंबा ब्लॉक के धार अकरिया पट्टी के कठूड के ग्रामीणों ने बैठक कर बाहर के लोगों को अपनी जमीन न बेचने का निर्णय लिया। कहा कि कुछ बिचौलियों के माध्यम से बाहरी लोग गांव में आकर ग्रामीणों की जमीनों को औने पौने दामों में खरीद रहे हैं। जिसका अब ग्रामीण कड़ा विरोध कर अपनी जमीन नहीं बेचेंगे। ग्राम प्रधान विमला देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने गांव के विकास, सामाजिक गतिविधियों से लेकर जल, जंगल, जमीन के संरक्षण को लेकर चर्चा की। कहा कि कुछ समय से बाहरी लोग बिचौलियों के माध्यम से अपनी पहचान छिपा कर गरीब ग्रामीणों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी जमीन को खरीद रहे हैं। जिसके बाद उस जमीन विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों कर रहे हैं। जिनमें दूसरे समुदाय के लोग भी है। जिनकी ग्रामीणों के रीति रिवाज, धर्म, संस्कृति से मेल भी नहीं खाती है। ऐसे में भविष्य में विवाद की स्थिति भी पैदा हो सकती है। कहा कि अपनी भूमि अपनी पहचान। अपनी जमीन को अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं बेचेंगे। इस मौके पर आनंद सिंह, जबर सिंह, बीर सिंह असवाल, सोहन सिंह, बगवाल्या असवाल, भगत सिंह, राजपाल सिंह, गीता देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, सुलोचना, सरस्वती आदि मौजूद थे। (एजेंसी)