जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहीद लांस नायक रूप सिंह (शौर्य चक्र) पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज बल्ली में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। क्विज प्रतियोगिता में काबेरी सदन प्रथम रहा। इस दौरान अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पीटीए अध्यक्ष सुधा देवी, एसएमसी अध्यक्ष सुषमा रावत व प्रधानाचार्य युगजीत चंद्र सेमवाल ने सुयक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को विद्यालय में होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में कावेरी सदन के गणेश सिंह, अमन नेगी व मनीषा ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। यमुना सदन से नीतू प्रथम, अर्पित सिंह द्वितीय व रौनक भंडारी तृतीय स्थान पर रहा। नर्मदा सदन से आशीष सिंह, रोहित सिंह, आदित्य थापा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। विज्ञान एक्टिविटी में हर्षित सिंह, गणेश, वैभव रावत, विज्ञान प्रोजेक्ट में गौरव काला, नैतिक, दिया प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।