केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण से जुडे प्रथम चरण के कार्य 31 दिसंबर तक होगें पूरे : मुख्य सचिव
देहरादून। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण से जुडे प्रथम चरण के कार्य 31 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। सरकार ने हवाई पट्टी को सेना के बडे हेलीकॉप्टर के उतरने लायक बनान के लिए वर्तमान हैलीपेड का विस्तार करने जा रही है। आदि शंकराचार्य की प्रतिमा व अन्य भारी सामान लाने के लिए यह जरूरी है। गुरवार को मीडिया से बातचीत में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है। वहां भारी सामान लाने के लिए बड़े जहाजों को इस्तेमाल करना जरूरी है। इनके जरिए शंकराचार्य प्रतिमा व अन्य भारी सामान लाया जा सकेगा। ओमप्रकाश ने कहा कि नोडल एजेंसियों को सख्त से सख्त हिदायत दी गई है कि निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। कहा कि धाम में निर्माण कार्य तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने विगत दिनों केदारनाथ धाम में हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग से की थी।
केदारनाथ में प्रथम चरण के काम
केदारनाथ मंदिर तक मुख्य सड़़क का निर्माण
सरस्वती नदी के किनारों और घाटों की बाढ़़ सुरक्षा के कार्य
मंदाकिनी नदी के किनारों और घाटों के बाढ़ सुरक्षा कार्य
तीथपुरोहितों के आवासीय निर्माण
आदिगुरू शंकराचार्य कुटी और संग्रहालय
यात्रा मार्ग पर गूंजेगा ऊँ नम: शिवाय
केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर आध्यात्मिक वातावरण एवं स्थानीय स्थापत्य कला के साथ ही केदारनाथ से जुड़ी वैदिक साहित्य, माहाकाव्यों, केदारखण्ड एवं पाण्डुलिपियों में वर्णित जानकारियों का समावेश भी किया जाएगा। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर ‘ऊँ नम: शिवाय’ की ध्वनि की व्यवस्था हो।
ब्रह्म कमल वाटिका के लिए स्थन तय
केदारनाथ में सरस्वती घाट और आस्था पथ का निर्माण पूरा हो गया है। आदि शंकराचार्य समाधि के पुनर्निमाण का काम भी तय समय पर पूरा हो जाएगा। ब्रह्म कमल वाटिका के लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। तकनीकी परीक्षण के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। केदारनाथ में इस समय 400 के करीब लोग काम कर रहे हैं। इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है।