केदारनाथ हाईवे पर संगम सुरंग को वाहनों की आवाजाही के लिए किया बंद
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग मुख्यालय स्थित केदारनाथ हाईवे पर संगम सुरंग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। करीब 45 दिनों तक यह सुरंग बंद रह सकती है। एनएच लोनिवि द्वारा शनिवार से सुरंग के जर्जर हिस्से को गिराने का काम किया जाएगा। फिलहाल सुरंग बंद होने से लोगों को जवाड़ी बाईपास से ही आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। केदारनाथ हाईवे पर स्थित सुरंग बीते कई दिनों से खतरनाक बनी है। यहां आवाजाही के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसलिए एनएच लोनिवि द्वारा सुरंग की मरम्मत का काम किया जाएगा। इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। जबकि टीएचडीसी के विशेषज्ञों की राय लेने के बाद संभावित खतरे को देखते हुए सुरंग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। एनएच लोनिवि के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि करीब 15 दिनों तक क्षतिग्रस्त और जर्जर हिस्से को गिराने का काम किया जाएगा। जबकि इसके बाद इसके निर्माण और मरम्मत का काम शुरू होगा। करीब 45 दिनों तक सुरंग को बंद रखा जा सकता है किंतु यदि कार्य जल्द पूरा हुआ तो इस अवधि में कमी भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस वक्त कार्य के लिए सबसे मुफीद समय है। एक ओर यात्रा बंद है वहीं ज्यादा भीड़भाड़ न होने से भी कार्य में आसानी होगी।
नगर के बीच बड़ी आवाजाही- सुरंग बंद होने से केदारघाटी से आने जाने वाले वाहनों की आवाजाही नगर रुद्रप्रयाग के बीच से ही होगी। इससे यहां वाहनों की आवाजाही बढ़ गई है। शुक्रवार को पुलिस ने यातायात को लेकर सुबह से ही कड़ी मशक्कत की। कोतवाली निरीक्षक केएस बिष्ट ने बताया कि नगर में जाम न लगे इसके लिए वाहनों को सुनियोजित ढंग से संचालन का प्लान बनाया गया है। सभी वाहनों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।