केदारनाथ हाईवे मलबा आने से 4 घंटे रहा बंद
रुद्रप्रयाग। बीती रात से हो रही बारिश के चलते जिले में अनेक जगहों पर लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। केदारनाथ हाईवे नैल में 4 घंटे बंद रहा जबकि गौरीकुंड तक कई जगहों पर मलबा और पत्थर आने से आवाजाही बाधित रही। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर भी सिरोबगड़ में पत्थर गिरते रहे। इधर, जिले में 22 ब्रांच सड़कें बंद हैं जिन्हें तत्काल खोलने के लिए प्रशासन ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। शुक्रवार रात से हो रही बारिश के चलते जनपद के अनेक जगहों पर लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही है। भारी बारिश से बीती केदारनाथ हाईवे पर तहसील (नैल) के समीप मलबा और पत्थर आने से राजमार्ग बंद हो हो गया, जिससे यहां हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों एवं कई स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को परेशानियां उठानी पड़ी। हाईवे बंद होने से कई लोग वापस लौटे। वहीं सिरोबगड़ में भी पत्थर गिरते रहे हालांकि जोखिमों के बीच ही लोग वाहनों से आवाजाही करते रहे। इधर, जिले में 22 ब्रांच सड़कें बंद हैं जिससे ग्रामीण इलाकों में लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। कई जगहों पर लोग मीलों पैदल चलने को मजबूर हैं। लोनिवि, पीएमजीएसवाई द्वारा बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि बारिश से बंद सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को दिक्कतें न उठानी पड़े।