चार घंटे बंद रहा केदारनाथ हाईवे
रुद्रप्रयाग : सोमवार रात्रि को हुई तेज बारिश के चलते बांसवाडा में केदारनाथ हाईवे चार घंटे बंद रहा। इस दौरान यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। वहीं जनपद में 22 ग्रामीण मोटरमार्ग मलबा और बोल्डर आने से आवाजाही के लिए बंद चल रहे है। जिससे करीब 35 गांवों का संपर्क प्रभावित हुआ है। बीते सोमवार रात से जनपद में जोरदार बारिश हुई है जिससे लगातार केदारनाथ हाईवे बाधित होने का क्रम जारी है। रुद्रप्रयाग से करीब 30 किमी. आगे गुप्तकाशी और बांसवाड़ा के पास केदारनाथ हाईवे सुबह 6 बजे पहाड़ी से अचानक मलबा बोल्डर आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। सूचना पर पहुंची एनएच की जेसीबी मशीनों ने पहुंचकर मलबे को हटाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 10 बजे तक यातायात वाहनों के लिए खोला जा सका। इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। जिससे यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को अपने गतंव्य को पहुंचने में खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। (एजेंसी)