कैंपा योजनाओं में लिया जाए एसएसबी गुरिल्लाओं को
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एसएसबी गुरिल्लाओं ने वन विभाग की कैंपा योजना में उन्हें कार्य दिए जाने की मांग की है। गुरिल्लाओं का कहना है कि इस संबंध में शासन से निर्देश भी जारी हुए थे। लेकिन वन विभाग हीला हवाली कर रहा है। गुरिल्लाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
सोमवार को एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने बैठक आयोजित की। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मान सिंह नेगी ने कहा कि वन विभाग की कैंपा योजना, पीआरडी, लोक निर्माण विभाग व आपदा प्रबंधन कार्यों में गुरिल्लाओं को लिए जाने संबंधी निर्देश शासन से जारी हुए थे। लेकिन संबंधित विभाग इस निर्देश को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि पौड़ी जनपद में कैंपा योजनाओं के लिए विभाग को धनराशि आवंटित हुई है। लेकिन वन विभाग कैंपा योजनाओं के कार्य में गुरिल्लाओं को नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि यदि विभागों ने शासन से मिले निर्देशों के तहत गुरिल्लाओं को विभागीय योजनाओं मे कार्य नहीं दिया तो आंदोलन किया जाएगा।