केंद्र सरकार भूल गई देश की जनता से किए वादे
पिथौरागढ। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उसकी नीतियों पर सवाल किए हैं।कांग्रेस ने
कहा कि केंद्र सरकार चुनाव में किए अपने वादे भूल गई है। रोजगार देने की बात करने वाली सरकार अब इस मामले में
कुछ भी कहने से बच रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे कहा कि भाजपा सरकार का दूसरा कार्यकाल जारी है।
लेकिन अब भी चुनाव के दौरान करोड़ों को रोजगार देने का उसका वादा पूरा नहीं हुआ है। कहा भाजपा ने कांग्रेस सरकार
की योजनाओं को आगे बढ़ाया और उनका नाम बदलकर श्रेय लेने का प्रयास किया है। लेकिन देश की जनता जुमले
वाली सरकार की जुमलेबाजी समझ गई है। सत्ता के मद में चूर भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी है।
पहले नोटबंदी लागू कर देश की जनता को परेशान किया। फिर आर्थिक मंदी के दौर में बेरोजगारों को रोजगार देने में
पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। राज्य सरकार ने भी विकास की धारा को ठप कर दिया है। कोरोना की आड़ में
सरकार ने बसों का किराया बढ़ाकर लोगों पर बोझ डालने का काम किया है।