केरल प्रेजिडेंट टी-20 कप से वापसी करेंगे श्रीसंत
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2013 (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग मामले में सात साल का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत अब एक बार फिर खेल में वापसी करने जा रहे हैं। श्रीसंत केरल प्रेजिडेंट टी-20 कप से वापसी करेंगे। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेजिडेंस सजन के वर्गीज ने श्रीसंत के इस टूर्नामेंट में भाग लेने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि श्रीसंत इस लीग के मुख्य आकर्षण होंगे। साथ ही कहा कि हर खिलाड़ी अलाप्पुझा के एक होटल में जैव सुरक्षा घेरे (बायो बबल) में रहेगा। यह टूर्नामेंट अगले सप्ताह आयोहित किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार से अनुमति का इंतजार है।
टी-20 लीग में श्रीसंत का प्रदर्शन उन्हें राज्य की टीम में वापसी करने और आईपीएल अनुबंध हासिल करने में भी सहायक हो सकता है। श्रीसंत साल 2013 से ही पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद वह वापसी करने जा रहे थे पर तभी कोरोना महामारी के कारण खेल मुकाबले रुक गये थे। अब जब खेलों की बहाली हो रही है तब श्रीसंत की भी वापसी की उम्मीदें बढ़ गयी है। श्रीसंत केरल रणजी ट्रॉफी टीम में भी खेलना चाहते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीसंत अलाप्पुझा में खेले जाने वाले केरल प्रेजिडेंट टी-20 कप से रणजी के लिए अपने दावेदार और पुख्ता करेंगे।
श्रीसंत ने अपने करियर में 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय और 10 टी-20 मैच खेले हैं।