खाद्य सुरक्षा विभाग ने की विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी
-कोल्ड ड्रिंक, जूस, सूजी के सैंपल लिए
ऋषिकेश। रंगों के पर्व होली में मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। एक बेकरी में एक्सपायरी डेट की करीब 15 किलो गजक को मौके पर नष्ट कराया। गुणवत्ता की कमी की आशंका के चलते सूजी, कोल्ड ड्रिंक, जूस और मसालों के सैंपल लिए गए। रविवार को उपजिलाधिकारी वरूण चौधरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की। विभागीय टीम ने ऋषिकेश में मेनबाजार, सुभाष चौक, क्षेत्र रोड, हरिद्वार रोड आदि स्थानों पर स्थित बेकरी, किराना स्टोर आदि प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की । औचक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान किराना स्टोर से मसाला, सूजी, कनफेक्शनर्स शॉप से कोल्ड ड्रिंक और जूस का सैंपल लिया गया है। एक बेकरी में एक्सपायरी डेट की गजक मिली, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि होली पर्व पर मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, जिन पर लगाम कसने के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। सूजी, कोल्ड ड्रिंक, जूस और मसाले के सैंपल को अधिकृत प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जाएगा। सैंपल फेल होने पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
तीन दुकानदारों को नोटिस थमाया: खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी के दौरान फूड लाइसेंस भी चेक किए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि फास्टफूड की दुकान चलाने वाले के साथ ही दो अन्य बिना फूड लाइसेंस के कारोबार चला रहे थे। इन्हें नोटिस थमाया गया है।