खटीमा व मसूरी कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड क्रांति दल ने खटीमा व मसूरी कांड की 26वीं बरसी पर शहीदों को याद किया। यूकेडी कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति के समीप 101 दीये जलाकर खटीमा के शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में भी शहीद स्मारक होना चाहिए।
मंगलवार सांय को तहसील परिसर में दीये जलाकर खटीमा में शहीद हुए भवान सिंह, प्रताप सिंह, सलीम अहमद, गोपीचन्द, धर्मानन्द भट्ट, परमजीत सिंह, रामपाल, मसूरी में शहीद हुए मदन मोहन ममगांई, रामय सिंह बंगारी, धनपत सिंह, बलवीर सिंह नेगी, बेलमती चौहान, हंसा धनैय सहित सभी शहीदों को श्रद्धाजंलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खटीमा, मंसूरी, मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को उत्तराखण्ड राज्य बनने के 21 साल बाद भी न्याय नहीं मिल पाया है। अब तक की सरकारों द्वारा इस पर कोई पहल भी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलन के सपनों को साकार करने के लिए एक बार फिर आंदोलन करने की जरूरत है। सत्ता में बैठे लोगों को गरीब, बेरोजगारों और आम जनता की कोई परवाह नहीं है। इस मौके पर महेन्द्र सिंह रावत, भूपार्ल ंसह रावत, हायत सिंह गुसांई, गुलाब सिंह रावत, संजू कश्यप, विनोद अग्रवाल, इकारमूदीन, वैभव नैथानी, रईस अहमद, पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।