खोह नदी में चैनलाइजेशन से स्टेडियम को बना खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। खोह नदी में अनियमित चैनलाइजेशन से शशिधर भट्ट राजकीय स्टेडियम को खतरा बन गया है। अनियमित चैनलाइजेशन से बरसात में स्टेडियम के बहने का खतरा बना हुआ है। कोटद्वार स्र्पोटस क्लब ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही कार्यवाही की मांग की है।
क्लब के अध्यक्ष अतुल भट्ट ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि खोह नदी में मानक के अनुसार चैनलाइजेशन कार्य नहीं हो रहा है। शशिधर भट्ट राजकीय स्टेडियम के पास मशीनों से गहरे गढ्ढे खोद दिये गये है। स्टेडियम की सुरक्षित दीवार की नींव खोदकर वहां से पत्थर हटा दिए हैं, जिससे सुरक्षा दीवार खोखली हो गई है और आने वाले बरसात में स्टेडियम के बहने का खतरा बन गया है। वहीं बरसात में कोई बड़ी घटना होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। खोह नदी में किये गये बड़े-बड़े गड्डे इसका प्रमाण हैं कि प्रशासन को इस बात से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से खोह नदी में मानक के अनुसार चैनलाइजेशन कराने की मांग की है। ताकि स्टेडियम को खतरा न हो। उन्होंने कहा कि कोटद्वार में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एक मात्र स्टेडियम है उसकी भी नींव खोद दी गई है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन स्टेडियम बरसात के समय नदी के बहाव में बह जायेगा।