800 मी. दौड़ में खुशी, अमन ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बालिका वर्ग की 800 मीटर में खुशी प्रथम, हिमानी द्वितीय व प्रीति तृतीय रही। बालक वर्ग में अमन रावत प्रथम, रोबिन नेगी द्वितीय व आयुष सिंह रावत तृतीय रहे। लंबी कूद बालक वर्ग में ऋषभ रावत प्रथम, अनमोल द्वितीय व कमल तृतीय रहे।
इंटर कालेज परसुंडाखाल के मैदान में न्याय पंचायत भिमली तल्ली की अंडर-17 की 100 मीटर दौड़ में सोनम प्रथम, सारिका द्वितीय और दीपाली तृतीय रहीं। बालक वर्ग में कृष्णा गुसाईं प्रथम, निखिल द्वितीय, पीयूष चौहान तृतीय रहे। 400 मीटर बालिका वर्ग में सारिका ने पहला, खुशबू ने दूसरा व रितिका ने तीसरा स्थान पाया। बालक वर्ग में रोहित प्रथम, अजीत द्वितीय व आशीष तृतीय रहे। वहीं, मैसमोर इंटर कालेज पौड़ी के मैदान में न्याय पंचायत ढांडरी की अंडर-17 वॉलीबाल बालिका वर्ग में बीआरएमएस प्रथम ने पहला, जीजीआईसी ने दूसरा व बीआरएमएस द्वितीय टीम ने तीसरा स्थान पाया। खो-खो बालक वर्ग में एसवीएम तिमली प्रथम, एमआईसी द्वितीय, डीएवी तृतीय रहा। बालिका वर्ग में हिल्स इंटरनेशनल प्रथम, बीआरएमएस द्वितीय रहा। कबड्डी बालक वर्ग में एमआईसी प्रथम, हिल्स इंटरनेशनल द्वितीय व डीएवी तृतीय रहा। बालिका वर्ग में जीजीआईसी प्रथम, एमआईसी द्वितीय व एसवीएम तिमली तृतीय रहा। खेलों में प्रमोद सिंह, धमेंद्र सिंह, बबीता रावत, गौरव सिंह नेगी, गीता रावत, संगीता बड़थ्वाल, जितेंद्र राय आदि निर्णायक रहे।