छात्रों को आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करने की दी सलाह
चित्रकला में कालिंदी, आकृति, अंकित रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से विश्व आयोडीन अल्पता विकार रोकथाम जागरूकता दिवस के अवसर पर विकासखंड खिर्र्सू के आनंदा इंटरनेशनल स्कूल ढामक में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को आयोडीन की कमी से होने वाले विकारों के संबंध में जानकारी दी गई। आयोडीन की कमी से बचने के लिए आयोडीन युक्त नमक का उपयोग करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में जिला सलाहकार एन.सी.डी. श्वेता गुसाईं ने कहा कि आयोडीन की कमी विशेष रूप से उन बच्चों के लिए खतरनाक है जिनका शरीर अभी विकसित हो रहा है हमारे शरीर में आयोडीन की प्रोटीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है, यह शरीर की नसों और हड्डियों के विकास में मदद करता है। आयोडीन की कमी से घेंघा, थायराइड ग्रंथि की एब्नार्मेलिटी तथा गर्भ में पल शिशु के शारीरिक तथा मानसिक विकास में बाधा जैसे विकार हो सकते हैं। इस दौरान आयोडीन को लेकर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कालिंदी प्रथम, आकृति द्वितीय तथा अंकित तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य गीता भंडारी, सीपीएचसी कॉर्डिनेटर शुभम नेगी, सीएचओ कनक, निशा, इशा सहित शिक्षक एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।