किच्छा के ग्रामीणों ने सड़क के लिए पर धरना दिया
रुद्रपुर। पुलभट्टा से पुरानी गल्ला मंडी को जाने वाले पुराने सड़क के पुनर्निर्माण को कांग्रेसियों और ग्रामीणों ने धरना दिया। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश कमेटी के महामंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में ग्रामीण सिरौली रेलवे फाटक के समीप धरने पर बैठे। यहां उन्होंने डबल इंजन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। देवभूमि व्यापार मंडल समिति के संगठन मंत्री दुर्गेश गुप्ता ने कहा पिछले 40 वर्षों से पुरानी बरेली रोड का पुनर्निर्माण नहीं हुआ। इस कारण जनता को सड़कों पर उतरना पड़ा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वे लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी करने के लिए मजबूर होंगे। इधर, पनेरु ने आरोप लगाया भाजपा सरकार विकास का दावा कर रही है। जबकि पूरे किच्छा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। भाजपा नेता झूठी वाहवाही लेकर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। यहां कमलजीत सिंह, जगरूप सिंह, समीर राय, पूरन सिंह, नेमचंद, कुलदीप, सोनू सिंह, कुलदीप सिंह, सुशांत राय, सुरजीत सिंह, रामपाल पांडे, समीर हलदर, छोटेलाल, आरिफ, सुल्तान, सलीम, फुरकान अंसारी आदि रहे।