किसान नेता ने खून से चिट्ठी लिखकर सीएम को भेजी
रुद्रपुर। फीस माफी के मुददे को लेकर संघर्षरत अभिभावक संघ का आंदोलन चरमसीमा पर पहुंचने लगा है। अभिभावक संघ ने डीडी चौक पर निजी स्कूल व शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी। वहीं किसान नेता ने खून से चिट्ठी लिखकर सीएम को भेजी। ऐलान किया कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो निजी स्कूलों के सामने धरना-प्रदर्शन कर अभिभावकों से संपर्क अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क, कांग्रेस प्रदेश सचिव सीपी शर्मा सहित संघ जुड़े लोग डीडी चौक पहुंचे। जहां किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क ने सीएम को संबोधित चिट्ठी खून से लिखकर भेजी। उनका कहना था कि 22 मार्च से लेकर अगस्त माह तक कोरोना की वजह से कारोबार ठप पड़ा हुआ। वहीं रोजगार के अलावा निजी कंपनियों द्वारा छंटनी का दंश भी अभिभावकों को झेलना पड़ रहा है। जिसकी वजह से अधिकांश अभिभावकों की माली हालत ठीक नहीं है। ऐसे में निजी स्कूल लगातार अभिभावकों को मैसेज भेजकर भारी भरकम फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं, जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इस संकटकाल में निजी स्कूलों को अभिभावकों की परेशानी का ख्याल रखना चाहिए था। वहीं प्रदेश सरकार को भी अन्य राज्यों की भांति फीस माफी को लेकर आदेश जारी कर ठोस कदम उठाने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया। यही कारण है कि सरकार को जगाने के लिए संघ ने खून से चिट्ठी लिखने का कदम उठाया है। अगर फिर भी मांग पूर नहीं हुई तो स्कूलों के सामने धरना-प्रदर्शन व अभिभावकों को संगठित कर जनांदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता सर्वजीत सिंह, प्रदेश सचिव कांग्रेस नंदलाल, शिव कुमार सिंह, दलजीत सिंह, धर्मवीर सक्सेना, अमनदीप सिंह आदि मौजूद थे।