काशीपुर। बिजली की दरों में की गई बढ़ोत्तरी को कम करने समेत 4 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुबह 11 बजे एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया। इन लोगों ने एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजा। इन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग सीएम से की गई।किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले ही बिजली की दरें काफी महंगी हैं, ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर लोगों को परेशान करने का काम किया है। इसे सरकार को तत्काल प्रभाव से कम किया जाना चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गन्ने की बकाया राशि का किसानों को जल्द भुगतान करने, किसानों की मोटर के बिजली के बिल को माफ करने और बाजपुर के 20 गांवों की भूमि के मामले का जल्द समाधान की मुख्यमंत्री से मांग की है। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि किसानों की गेहूं और धान की फसल जो खराब हुई थी, उसका सरकार ने मुआवजा नहीं दिया। ऊपर से सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डालने का काम किया है। सरकार द्वारा गन्ने की फसल का 12 दिन में भुगतान करने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक उनकी गन्ने की फसल का भुगतान नहीं हुआ है। इस दौरान उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द मांगों को पूरा किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में डीके जोशी, पवन शर्मा, नवदीप कंग, सत्यवान गर्ग, अनिल वाल्मीकि, महिपाल यादव, बलवीर सिंह कालू, अनिल सेन, आशु मेहरा, श्रीनिवास गर्ग, निसार अहमद सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।