जल्द बनेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
बागेश्वर। बागेश्वर के मुख्य षि अधिकारी ने बताया कि सक्षम अधिकारियों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (षि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य से संबंधित केसीसी) बनाने का कार्य किया जाएगा।अन्य जानकारी के लिए शिव दत्त पांडे विकास खंड प्रभारी (षि) बागेश्वर, मोबाइन नंबर 8449877717, नवीन चंद्र जोशी प्रभारी गरूड़ 7452940051, गोविन्द सिंह कोरंगा प्रभारी कपकोट 9411197438, एनआरजौहरी लीड बैंक अधिकारी बागेश्वर 9456594688, ड। गीतांजलि बंगारी षि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बागेश्वर 8395039268 तथा ड। नवीन जोशी षि रक्षा अधिकारी बागेश्वर 9758039306 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।