थत्यूड़ में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से किसान गोष्ठी
नई टिहरी। थत्यूड़ ब्लक सभागार में भाजपा किसान मोर्चा की ओर से किसान गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में क्षेत्रीय विधायक ने किसानों को सरकार की ओर से षि उत्पादन के लिये चलाई जा रही, विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, किसान गोष्ठी में धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिसमें किसानों को बीज और खाद के लिए किसान सम्मान निधि देने के साथ किसानों को विभिन्न षि यंत्रों पर 80 से 90 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जा रही है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में विगत 65 वर्षों से भूमि की पैमाइश नहीं हो पाई, जिसके कारण पहाड़ में खेती बिखरी हुई अवस्था में है, खेती सुधार के लिए चकबंदी की बहुत आवश्यकता है। कहा कि बारिश के अभाव में गेहूं, आलू, मटर, मसूर आदि फसलें पूरी तरह से सूख गई है, उन्होंने प्रदेश सरकार से पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। गोष्ठी में ब्लाक प्रमुख सीता रावत, भाजपा मंडलध्यक्ष हीरामणि गौड़, किसान मोर्चा अध्यक्ष पाल सिंह रावत, बलवीर सिंह राणा, पृथ्वी रावत, बबी पंवार,बचन सिंह रावत, जयप्रकाश नौटियाल, सोबत रावत, श्याम सिंह असवाल, प्रधान कमलेंद्र रावत, देवेंद्र प्रसाद चमोली, मनोज पंवार, मदन नौटियाल, कामराज नेगी, राजेश सजवान, विक्रम रावत आदि लोग मौजूद थे।